Thu, 11Agust 2016
मंगलवार की रात हादसे में दो युवकों की मौत से महम्मदपुर थाना के माधोपुर गांव में मातम पसर गया है। मृतक युवकों के परिजनों के बिलाप से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। इस हादसे में घायल एक अन्य युवक का इलाज सिवान में चल रहा है। ग्रामीणों घायल युवक के स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।
बताया जाता है कि नौकरी लगने की खुशी में माधोपुर गांव निवासी राजकुमार अपने दोस्त जीतन साह के पुत्र रविंद्र तथा भिखारी साह के पुत्र राजनेता को मिठाई खिलाने के लिए बाइक से महम्मदपुर जा रहा था। इसी बीच जोधन मोड़ के समीप मेहंदार से लौट रही सवारी गाड़ी में बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही रविंद्र कुमार तथा राजनेता कुमार की मौत हो गई तथा राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राजकुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सिवान रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। इस बीच मौके पर पहुंची महम्मदपुर थाना पुलिस को ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाए रखा। हालांकि बाद में सिधवलिया थाना पुलिस के साथ वहां पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा सीओ अरविंद प्रताप शाही के मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि हादसे का शिकार बना रविंद्र कुमार शहर के कमला राय महाविद्यालय में स्नातक का छात्र था। हादसे में दो युवकों की मौत से माधोपुर गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मृतक के परिजनों के बिलाप के बीच ग्रामीणों के आंखें भी नम हो गई है।