Thu, 11August 2016
छपरा कांड को लेकर बुधवार को सड़क पर उतरे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार्यकर्ता शहर स्थिति अपने कार्यालय से छपरा कांड के खिलाफ शहर में जुलूस निकालने के लिए निकले थे। लेकिन सड़क पर आते ही पुलिस उन्हें पकड़ कर थाना ले गई। हालांकि बाद में पुलिस ने निजी मुचलके पर कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया।
छपरा के मकेर में देवी देवता के अश्लील वीडियो वायरल होने के विरोध में जुलूस निकालने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता बुधवार को शहर स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचे। हालांकि इस बीच पुलिस को छपरा कांड के खिलाफ बजरंग दल के जुलूस निकालने की तैयारी की भनक पुलिस को गई। जुलूस निकालने से माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए सदर एसडीपीओ मनोज कुमार तथा नगर इंस्पेक्टर बीपी आलोक के नेतृत्व में मांझा, जादोपुर तथा थावे थाना की बजरंग दल के कार्यालय के पास पहुंच गई। इस बीच जुलूस निकालने के लिए जैसे की बजरंग दल के कार्यकर्ता कार्यालय से निकले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने थाना से निजी मुचलका पर कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया।
हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं में नगर संयोजक अभिषेक पटेल, नवीन कुमार, पुनित सिंह, अनिल सिंह, अभिषेक कुमार, सन्नी सिंह, गोलू श्रीवास्तव, शिवशंकर कुमार, दीपक कुमार, मुन्ना कुमार, कंचन कुमार, रवि सिंह, अरूण कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
क्या कहते है एसडीओ
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मार्च निकाल कर थाना परिसर में पहुंच कर मांग पत्र सौंपा गया है। किसी को भी गिरफ्तारी नहीं किया गया है।
मृत्युंजय कुमार, सदर एसडीओ