Gopalganj News: हैंड बैग में रखा एक लाख ले उड़े चोर

Sat, 07 May 2016

हथुआ स्थित शनिचरा बाबा स्थान के समीप स्थित दुकान के समीप से कुछ उचक्के बैंक से लौट रहे फेकु मांझी के हैंड में रखा एक लाख रुपये नकदी ले उड़े। घटना के बाद फेकु मांझी के बयान पर हथुआ थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

जानकारी के अनुसार हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव के फेकु मांझी स्टेट बैंक की हथुआ शाखा से एक लाख रुपये की निकासी करने के बाद पैसा हैंड बैग में रखकर घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में वे कुछ सामान खरीदने के लिए शनिचरा बाबा स्थान के समीप दुकान पर रुके। इसी बीच मौका देखकर कुछ चोर उनका हैंड बैग ले उड़े। हैंड बैग में एक लाख नकदी के अलावा दो एटीएम कार्ड व अन्य कागजात मौजूद थे। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry