Gopalganj News: मीरगंज थाने में हुई शांति समिति की बैठक

Mon, 18 Apr 2016

मीरगंज थाने में रविवार को एसडीओ प्रमोद कुमार राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने मीरगंज नगर में रामनवमी के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध पुरजोर कार्रवाई की मांग की।

बैठक में पहुंचे विधायक रामसेवक सिंह ने कहा कि मीरगंज में बार-बार माहौल बिगड़ने से व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में व्यवसायी वर्ग एवं मीरगंज नगर वासी माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर समाज से बहिष्कार करने का काम करें। बैठक के दौरान एडीएम हेमंत नाथ देव ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा अफवाह फैलाकर बार-बार माहौल बिगाड़ा जा रहा है। अत: लोग अफवाह में न पड़ें और सत्यता की जांच कर लें। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने प्रशासन को बताया कि बाजार में लोगों द्वारा जुलूस एवं अखाड़ा निकाला जाता है। परंतु इसके लिए जिम्मेदार लोगों के नाम पर लाइसेंस निर्गत नहीं कराया जाता है। जिसका लाभ शरारती तत्व उठाते हैं और बार-बार माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। बैठक में बीस सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जो भविष्य में आयोजित होने वाले जुलूस एवं अखाड़ा मेले के पूर्व बाजार में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए योजनाएं बनाएंगे। बैठक के दौरान एसडीओ प्रमोद राम ने कहा कि यदि दोनों पक्ष नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने का आश्वासन दें, तो निषेधाज्ञा में छूट दी जा सकती है। बैठक में सांसद जनक राम, सदर डीएसपी मनोज कुमार, हथुआ एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद, डीसीएलआर नुरूल ऐन, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रम्हानंद राय, चेयरमैन विंध्याचल प्रसाद, धनंजय यादव सहित दोनों पक्षों के लोग उपस्थित थे।

Ads:






Ads Enquiry