Gopalganj News: मीरगंज में लगातार तीसरे दिन रही कड़ी चौकसी

Mon, 18 Apr 2016

रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा पर रोड़ेबाजी के बाद शुक्रवार को प्रारंभ हुए बवाल पर पुलिस ने रविवार को काफी हद तक नियंत्रण पा लिया। रविवार को पूरे दिन कहीं भी कोई घटना नहीं हुई। पुलिस लगातार तीसरे दिन चौकस दिखी। बावजूद इसके दिन के तीन बजे तक मीरगंज की सभी दुकानें बंद रहीं। प्रशासन की ओर से दिन के तीन बजे से तीन घंटे के लिए निषेधाज्ञा में ढील दिये जाने के बाद आवश्यक उपयोग में आने वाली कुछ दुकानें खुली।

रविवार को भी मीरगंज शहरी क्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहा। पूरे दिन जवान शहरी इलाके में गश्त लगाते रहे। इस अवधि में मीरगंज से होकर आने वाले वाहनों को दूसरे मार्ग के सहारे चलाया गया। बावजूद इसके शहर में स्थित तनावपूर्ण ही बनी रही। पूरे इलाके में प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू किये जाने के कारण स्थानीय लोगों ने घरों से निकलने में परहेज किया। शहरी इलाके के हालात पर काबू पाने के लिए बीएमपी, रेपिड एक्शन फोर्स के साथ ही कई थानों की पुलिस पूरे दिन शहर की सड़कों पर गश्त लगाती रही। पुलिस ने रविवार को भी उपद्रवियों की धर पकड़ के लिए मीरगंज नगर तथा आसपास के कई गांवों में छापामारी करती रही। पुलिस ने अबतक इस मामले में कुल 26 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को भी एसपी प्रिय रंजन सहित कई पुलिस पदाधिकारियों ने मीरगंज में घंटों कैंप किया।

सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

मीरगंज में रविवार को लगातार तीसरे दिन दुकानें पूरी तरह से बंद रही। दुकानें बंद रहने व वाहनों का परिचालन नहीं के बराबर होने के कारण शहरी इलाके की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। रविवार को भी यहां यातायात के साधन बंद रहे। ऐसे में आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

क्या है मामला

शुक्रवार को रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा पर नगर के थाना मोड़ पर रोड़ेबाजी करने से तनाव भड़क गया था। दो पक्ष के लोग एक दूसरे के आमने सामने आ गए। इस दौरान आधा दर्जन बाइक फूंक दी गयी और कई दुकानों में लूटपाट करने के बाद उपद्रवियों ने आग लगा दिया। जिससे पूरे नगर में तनाव व्याप्त हो गया। तनाव के बाद मीरगंज नगर में बीएमपी, रेपिड़ एक्शन फोर्स के साथ कई थाना की पुलिस तैनात कर जिला प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।

जरुरत का सामान खरीदने निकले लोग

पुलिस व प्रशासन की ओर से निषेधाज्ञा में रविवार को दिन के तीन बजे से शाम के छह बजे तक छूट दिये जाने के बाद लोग जरुरत का सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले। छूट के बाद भी मीरगंज शहर में चंद दुकानें ही खुली। दुकान खुलने पर राशन की दुकान के अलावा सब्जी आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखायी पड़ी।

Ads:






Ads Enquiry