Tue, 19 Apr 2016
नवमी पर निकली शोभा यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद अशांत हुए मीरगंज नगर में अब जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। बवाल के बाद तीसरे दिन सोमवार को मीरगंज नगर की दुकानें खुल गयी। इसी के साथ ही नगर में चहल पहल बढ़ गयी। इस बीच सोमवार को नगर में जिला प्रशासन ने शांति मार्च निकाला। नगर के मरछिया चौक से निकली शांति मार्च गणेश सिनेमा रोड, मिल रोड, सोनार टोली, दलहटी, हथुआ मोड़ से होते हुए गुजरी। इस दौरान शांति मार्च में शामिल सांसद जनक राम, विधायक रामसेवक सिंह, जिलाधिकारी राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक रवि, एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद, डीसीएलआर नुरूलऐन, एसडीओ प्रमोद राम व्यवसायियों से अपनी दुकानें खोलकर रोजमर्रा की जिंदगी ओर लौटने की अपील करते रहे। इस दौरान सांसद जनक राम ने कहा कि आपस में टकराने से मीरगंज नगर के व्यवसायियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। लगन में बाजार बंद रहने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक रामसेवक सिंह ने कहा भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील किया। जिलाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों की इस अपील का असर भी पड़ा। देखते ही देखते मीरगंज नगर की दुकानें खुलने लगी। दुकानें खुलने के साथ ही नगर में लोगों की चहल पहल बढ़ने से बाजार की रौनक लौट आयी। हालांकि दो दिन तक चले तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील नहीं दी गयी है। मीरगंज नगर में विभिन्न चौक चौराहों से लेकर बाजारों में उचकागांव, हथुआ, फुलवरिया, भोरे, कटेया सहित कई थाना की पुलिस तैनात रहीं। हथुआ एसडीओ प्रमोद राम, एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद सहित अन्य वरीय पदाधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।