Sat, 07 May 2016
पूरे दिन उमस भरी गर्मी के बीच शुक्रवार की शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। शाम को भोरे में अचानक बारिश शुरू हो गयी और जमकर ओलावृष्टि हुई। जिससे सब्जी की फसलों का भारी नुकसान होने की आशंका जताई जाती है। भोरे के साथ ही शाम को कुचायकोट में भी बूंदाबांदी शुरू हो गयी है। जिले के अन्य इलाकों में भी आसमान में बादल उमड़ रहे हैं।
शुक्रवार की सुबह मौसम खुशनुमा था। हवा में नमी थी तथा आसमान में बादल दिख रहे थे। लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप निकल गई और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रही। लेकिन शाम साढ़े पांच बजे अचानक जिले के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बादल छाए गए और भोरे में तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। पंद्रह मिनट तक भारी ओलावृष्टि से भोरे में जनजीवन ठहर गया। इस ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों का भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। कुचायकोट में भी शाम से बूंदाबांदी शुरू हो गयी। जिले के अन्य इलाकों में भी आसमान में उमड़ रहे बादल बारिश के साथ ओलावृष्टि का संकेत दे रहे हैं।