Sat, 30 July 2016
कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा रेखा की गला रेत कर हत्या करने के बाद खुद अपना गला रेत लेने वाले थावे के पिठौरी गांव निवासी बब्लू यादव की हालत सदर अस्पताल में नाजुक बनी हुई है। लेकिन इस सनकी युवक की इस करतूत से पूरा गांव सकते हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। ग्रामीण समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर बब्लू यादव ने अपने ही गांव की छात्रा की गला रेत कर हत्या करने के बाद खुद अपना गला क्यों रेत लिया। ग्रामीण बताते हैं कि उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर में दसवीं की छात्रा रेखा कुमारी के पिता जितेंद्र शर्मा कुवैत में रहकर पाइप फिटर का काम करते हैं। वे अभी भी कुवैत में ही हैं। घर में उनकी पत्नी सुमित्रा देवी अपने चार बच्चों के साथ रहती हैं। एक भाई तथा तीन बहनों में रेखा कुमारी सबसे छोटी थी। एक बहन की शादी हो चुकी है।
ग्रामीणों की मानें तो छात्रा रेखा कुमारी तथा बब्लू यादव के परिवार के बीच भी अच्छे संबंध थे। बब्लू अक्सर छात्रा के घर आया जाया करता था। उसे परिवार के सदस्य की तरफ सम्मान दिया जाता था। लेकिन किसी को क्या पता था कि जिसे वे लोग अपने परिवार के सदस्य की तरह मान रहे हैं, वही एक दिन उनकी बेटी का हत्यारा बन जाएगा। वहीं सूत्र बताते हैं कि छात्रा के घर आने जाने के दौरान ही बब्लू यादव उसकी तरफ आकर्षित हो गया था। हालांकि उसकी इस एक तरफा चाहत की भनक उसके कुछ साख मित्रों को ही थी। वह अपने खास मित्रों से अक्सर छात्रा के संबंध में बातें किया करता था। सूत्र बताते हैं कि अपने घर परिवार से घुले मिले बब्लू यादव की एकतरफा आकर्षण की जानकारी छात्रा को भी नहीं थी। वह अपने परिवार के एक सदस्य की ही तरह उससे बातें करती थी। हालांकि इस बीच उसके हाव भाव में आए बदला को देख कर वह अब इससे बात करने में परहेज करने लगी थी। सूत्र बताते हैं कि छात्रा का यह दूरी बनाना बब्लू को नागवार गुजरने लगा। इसी बीच शुक्रवार की सुबह छात्रा के कोचिंग के लिए निकलने से पहले की रास्ते में स्थिति एक जामुन के पेड़ के पास वह पहुंच गया। जैसे ही छात्रा अपनी सहेलियों के साथ साइकिल से वहां पहुंची उसने रेखा कुमारी को रोक लिया और मारने पीटने लगा। सनक के हद तक पहुंच चुके बब्लू ने मारपीट के दौरान ही हवाई फायरिंग किया फिर अचानक चाकू निकला कर गला रेत कर छात्रा की हत्या करने के बाद खुद का गला भी रेत लिया। युवक की इस करतूत से सदमें आए कुछ ग्रामीण बताते हैं कि बब्लू यादव बीए पार्ट वन में पढ़ता है। हालांकि अधिकांश ग्रामीणों ने बताया कि वह पढ़ाई लिखाई छोड़ चुका था और गांव में ही इधर उधर घूमता था। इधर पुलिस भी इस हत्याकांड को एक तरफा आकर्षण का नतीजा मान रही है। हालांकि वह इस घटना से जुड़े हर पहलुओं की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। इधर खुद अपना गला रेतने के कारण युवक की भी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस उसका बयान लेने के लिए उसके बोलने लायक होने का इंतजार कर रही है।
मां ने लगाया दो लाख रुपया मांगने का आरोप
अपनी बेटी रेखी की हत्या के बाद सदमें से उसकी मां सुमित्रा देवी की स्थिति भी नाजुक हो गई है। इस हत्याकांड को लेकर जब मीडिया कर्मियों ने उनसे बात किया तो उन्होंने रोते हुए बताया कि मुखिया चुनाव के समय अपने एक परिचित के मैदान में उतरने पर बब्लू यादव ने उनसे पांच लाख रुपया लिया था। इधर वह फिर से दो लाख रुपया की मांग कर रहा था। उनका आरोप था कि रुपया देने से इंकार करने पर ही उसने उनकी बेटी की हत्या की है।