Tue, 26 Apr 2016
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को एक बैठक संगठन के जिला कार्यालय में हुई। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र ने कहा कि शिक्षकों के अप्रैल से लेकर जून 2015 तक बकाये वेतन का भुगतान नही हुआ है। वेतन का भुगतान करने के लिये डीपीओ स्थापना द्वारा कई बार बीइओ को निर्देश दिया गया। जिसके बावजूद भी अभी तक वेतन का भुगतान नही किया गया है। अगर जल्द ही वेतन का भुगतान नही होगा तो टीइटी एसटीइटी नियोजित शिक्षक संघ आंदोलन करेगा। इस बैठक में राघवेंद्र मिश्र, जितेंद्र कुमार, अनवर अंसारी, अमित कुमार, उमाशंकर बैठा, फरजाना खाजुन, बबलू यादव सहित कई शिक्षक मौजूद थे।