Tue, 26 Apr 2016
दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में कटेया व पंचदेवरी प्रखंड की निगरानी चार जोन व दो सुपर जोन के माध्यम से होगी। सुपर जोन बनाने के बाद थाने को विशेष तौर पर इसकी कमान सौंपी गई है। प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक बूथ पर मतदान के दिन कड़ी चौकसी रखी जाएगी। चुनाव में बूथों की निगरानी जिम्मेदारी जिला बल के अलावा गृह रक्षकों की होगी। इस संबंध में जिलाधिकारी व एसपी ने विशेष तौर पर दिशानिर्देश जारी किया है।
दूसरे चरण में कटेया व पंचदेवरी प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन सोमवार को पूरे दिन तैयारियों में लगा दिखा। यूपी की सीमा पर स्थित इन दोनों प्रखंडों में जिला प्रशासन ने चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए विशेष तौर पर प्रबंध में लगा है। पंचायत चुनाव को देखते हुए पहले चरण में प्रशासन ने दोनों प्रखंड को दो सुपर जोन, चार जोन व 20 सेक्टर में बांट दिया है। हरेक जोन व सेक्टर में दंडाधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। प्रशासन ने 26 अप्रैल को चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले सभी कर्मियों के साथ ही दंडाधिकारी व मजिस्ट्रेट को निर्धारित स्थानों पर योगदान करने का निर्देश दिया है। दंडाधिकारी व मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट स्थित कौशल विकास केन्द्र पर योगदान करेंगे। जबकि मतदान कर्मी संबंधित प्रखंड के डिस्पैच सेंटर पर योगदान करेंगे।
नियंत्रण कक्ष गठित
पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष गठित कर दिया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 26 अप्रैल से 28 अप्रैल को देर रात्रि तक लगातार कार्य करेगा। प्रशासन ने जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06156-228570 को जारी कर दिया है। नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त होंगे। जबकि इसके नोडल पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी बनाए गये हैं।
बनाए जाएंगे चेक पोस्ट
पंचायत चुनाव को लेकर जिले में चिन्हित किये गये स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गये हैं। इन चेक पोस्ट के माध्यम से जिले व संबंधित प्रखंड में आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। प्रत्येक चेक पोस्ट पर भी पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है।
सुबह सात बजे से होगा मतदान
आगामी 28 अप्रैल को सुबह सात बजे से मतदान कराया जाएगा। मतदान की अवधि सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक होगा। अगर शाम के पांच बजे भी बूथ पर लाइन में मतदाता खड़े मिले तो वहां मतदाताओं की समाप्ति तक वोटिंग का कार्य चलेगा। इस संबंध में सभी पीठासीन पदाधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।