Tue, 26 Apr 2016
दूसरे चरण में आगामी 28 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार की शाम पांच बजे थम जाएगा। दूसरे चरण के चुनाव को लेकरे चुनाव प्रचार में काफी कम समय बचा देखकर मैदान में डटे प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क को तरजीह दे रहे हैं। अलावा इसके प्रत्याशी लाउडस्पीकर से प्रचार कार्य को वाहन दौड़ा रहे हैं।
रविवार को पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने के बाद दूसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 26 अप्रैल की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। ऐसे में चुनाव मैदान में डटे तमाम प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है। कटेया व पंचदेवरी प्रखंड में सैकड़ों की संख्या में वाहन प्रचार कार्य में लगे हैं। अलावा इसके प्रचार के नये तरीकों पर भी प्रत्याशियों का जोर है। कहीं प्रत्याशी लोगों के काफिले के साथ लोगों से संपर्क साधने व मत देने की अपील में लगे हैं तो कहीं प्रत्याशी व्यक्तिगत संपर्क को भी तरजीह दे रहे हैं। चुनाव प्रचार में लगे मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। सोमवार को कटेया व पंचदेवरी प्रखंड में प्रचार अभियान पूरी तरह से शबाब पर रहा। बावजूद इसके कई इलाकों में मतदाता अपनी जुबान खोल नहीं रहे हैं। ऐसे में प्रत्याशियों की बेचैनी भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।
सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा मतदान
दूसरे चरण में आगामी 28 अप्रैल को 353 पदों के लिए सुबह के सात बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। प्रशासन ने चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। पहले चरण में भोरे व विजयीपुर प्रखंड में चुनाव शांति से संपन्न होने के बाद एक ओर जहां प्रशासन दूसरे चरण का चुनाव भी शांति के माहौल में संपन्न कराने में लगा है। वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी डोर-टू-डोर संपर्क के साथ मतदाताओं को पक्ष में करने के लिए दिन व रात एक किए हुए हैं। ज्ञातव्य है कि पहले चरण में भोरे व विजयीपुर प्रखंड में कुल तीस पंचायतों में रविवार को मतदान का कार्य शांति से संपन्न हो गया।
कहां कितने पदों के लिए चुनाव
पदनाम कटेया पंचदेवरी
मुखिया 11 09
सरपंच 11 09
जिला परिषद 02 01
बीडीसी 15 13
वार्ड सदस्य 123 114
पंच 16 29
कुल 178 175