Tue, 26 Apr 2016
पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं के मुकाबले अधिक मतदान दिया। इस चरण में रविवार को करीब दो दर्जन बूथों पर रात तक मतदान कार्य संपन्न कराया गया। भोरे व विजयीपुर प्रखंड के ओवर आल 60.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार को पहले चरण के मतदान की जब समय सीमा समाप्त हुई तो कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई थीं। अधिकांश मतदान केन्द्र पर शाम के छह बजे तक मतदान का कार्य पूर्ण हो गया। लेकिन भोरे व विजयीपुर प्रखंड के करीब दो दर्जन मतदान केन्द्र ऐसे भी रहे जहां रात तक मतदान का कार्य संपन्न कराया गया। ऐसे में इन मतदान केन्द्रों से मतपेटिका वज्रगृह में लाने में भी अधिक समय लगा। रविवार को हुए मतदान के प्रतिशत पर गौर करें तो दोनों प्रखंड में महिला मतदाता वोट डालने में पुरुष वोटरों से आगे रहीं। आंकड़े बताते हैं कि ओवर आल हुए 60.67 प्रतिशत मतदान में 65.35 प्रतिशत महिलाओं ने तथा 55.99 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया। जिला पंचायत कार्यालय के आंकड़ों की मानें तो विजयीपुर में कुल 58.33 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि भोरे प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 62.67 प्रतिशत रहा।
कहां कितनी हुई वोटिंग
प्रखंड पुरुष महिला
भोरे 57.27 87.51
विजयीपुर 54.7 62.2
ओवरआल 65.35 55.99