Sat, 07 May 2016
सिवान सरफरा पथ पर थाना क्षेत्र के रतन सराय गांव के समीप शुक्रवार की शाम करीब छह बजे एक ट्रैक्टर तथा बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।
बताया जाता है कि बरौली नगर के वार्ड 19 निवासी ढ़ुलढुल मिश्रा बाइक से कहीं जा रहे थे। अभी ये सिवान सरफरा पथ पर रतनसराय गांव के समीप पहुंचे ही थे कि एक ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।