Gopalganj News: तीन करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

Tue, 20Sep 2016

भड़कुईयां से मांझा होते कर्णपुरा तथा दानापुर से मांझा को जोड़ने वाले मुख्य पथ को नया जीवन मिल गया है। सोमवार को राजद विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह ने 2.96 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास किया। इस राशि से इस सड़क की चौड़ाई को दस फीट से बढ़ाते हुए बारह फीट किया जाएगा। इस पर कुल 1.63 करोड़ की लागत खर्च की जाएगी। वहीं दानापुर से मांझा जाने वाली सड़क की लंबाई 3.50 किलोमीटर है। इस पर कुल 1.33 करोड़ की लागत खर्च की जाएगी। इस अवसर पर महागठबंधन की ओर से भड़कुईयां में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पंद्रह वर्ष से बरौली विधानसभा में विकास की गति पर विराम लग गया था। विकास की बात करनेवाले विनाश की ओर जा रहे है। इनका मुख्य एजेंडा लोगों को आपस में लड़ाकर सता पर काबिज होना है। समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद लोगों को विकास योजना का लाभ मिले ये हमारी सोच है। जल्द ही मांझा से लोहिजरा जाने वाली सड़क का भी निर्माण होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चहुओर प्रगति हो रही है। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सड़कों की समस्या को लेकर काफी गंभीर हैं। मौके पर मो. कासिम, शाह आलम, सुनिल कुमार बारी, इबरारा खान, मुस्ताक खान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry