Tue, 20Sep 2016
थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में 38 वर्षीय ग्रामीण करंट लगने से झुलस गए। बताया जाता है कि सिरसा गांव निवासी छोटाद्दीन मियां सोमवार को अपने घर पर बिजली के तार से रेडियो बजा रहे थे। तभी वह करंट की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीण का इलाज पीएचसी में चल रहा है।