दिघवा दुबौली ने तरेया को 3-2 से हराया

प्रखंड क्षेत्र के रेवतिथ में चल रहे रूद्राक्ष वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को दिघवा दुबौली और तरेया के बीच खेला गया। जिसमें दिघवा दुबौली की टीम ने तरेया को 3-2 से हराकर कप पर कब्जा कर लिया। इस मैच में मैन आफ द मैच का खिताब नीरज कुमार को दिया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि विधायक मिथिलेश तिवारी थे। मौके पर विद्या भूषण, शक्ति सिंह, शशि भूषण, मोहन पहलवान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Ads:






Ads Enquiry