डंफर चालक को घायल कर नकदी छीनी

मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना कुर्मी टोला गांव के समीप दो लोगों ने डंफर गाड़ी के चालक को मारपीट कर घायल करने के बाद उसके पास मौजूद 12 हजार रुपये नकदी व मोबाइल सेट छीन लिया। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का निवासी तथा डंफर गाड़ी का चालक मुन्ना प्रसाद गाड़ी पर गिट्टी लेकर उसे गिराने के लिए मीरगंज आया था। गिट्टी गिराने के बाद मुन्ना प्रसाद वापस सिवान लौट रहा था। इसी बीच जिगना कुर्मी टोला गांव के समीप दो लोगों ने उसे जबरन रोक लिया तथा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के बाद उसके पास मौजूद बारह हजार रुपये नकदी तथा मोबाइल छीन लिया। घायल डंफर चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर डंफर गाड़ी के चालक के बयान पर मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें मीरगंज थाना के जिगना गांव के पप्पू सिंह तथा अरुण पंडित को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry