जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में आठ लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा पुरानी बाजार में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने हमला कर एक ही परिवार के पांच लोगों को घायल कर दिया। घायल फुलेना साह, उमाशंकर साह, लीलावती देवी, सरस्वती देवी तथा विमल देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि भूमि पर जबरन कब्जे का विरोध करने पर इस घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में घायल फुलेना साह के बयान पर थाने में राजा हुसैन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उधर मीरगंज थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर दीघा टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में हृदयानंद चौहान तथा मुकुल चौहान सहित एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये। इस संबंध में थाने में रामकुंवर चौहान सहित दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।