क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता सात फरवरी को

मां प्रभावती देवी सेवा संस्थान के तत्वाधान में राज्य स्तरीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता (दस किलो मीटर दौड़) का आयोजन सात फरवरी को किया जाएगा। उक्त आयोजन को लेकर पीडी सेंट्रल एकेडमी के प्रांगण में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सात फरवरी को राज्य स्तरीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। आयोजन समिति के प्रबंधक अशोक गिरी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रास कंट्री प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को पंद्रह हजार, द्वितीय विजेता को दस हजार एवं तृतीय विजेता को पांच हजार एवं 21 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में विवेकानंद मिश्र, डा. दुर्गा चरण, सुधांशु पाण्डेय, संतोष सिंह, हरिशंकर तिवारी, संतोष कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry