मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर स्थित एक टावर कंपनी के कार्यालय परिसर से सामानों की चोरी करते सुरक्षा गार्ड ने खुरशेद साह को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया युवक मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव का निवासी है। घटना को लेकर थाने में टावर एजेंसी के सुरक्षा गार्ड संजय चौबे के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।