नगर के विभिन्न इलाकों से दो मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी। इन घटनाओं को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। नगर के कलेक्ट्रेट गेट से गोपालपुर थाना क्षेत्र के विनोद खरेया गांव के धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता की बाइक चोरी कर ली गयी। बताया जाता है कि शनिवार को वे अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित परिवहन शाखा में आए थे। जब वे कलेक्ट्रेट से बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी। उधर सदर अस्पताल के ओपीडी के आगे खड़ी नगर थाना क्षेत्र के रजोखर नया टोला गांव के अतानंद प्रसाद की बाइक चोरी कर ली गयी। घटना उस समय हुई जब वे अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल बाइक से आए थे। इन घटनाओं को लेकर नगर थाने में अज्ञात बाइक चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।