शिक्षकों ने लगाया सरकार पर धोखा देने का आरोप

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शहर के बुनियादी विद्यालय में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रतिकांत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षकों के सेवा शर्त को बनाने के लिए एक कमेटी बनायी थी। लेकिन अभी तक इस कमेटी की बैठक नहीं की गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। जिसके विरोध में प्रारंभिक शिक्षक संघ नौ जनवरी को अंबेडकर चौक पर शिक्षक धरना देंगे। बैठक के दौरान धरना को लेकर संघ ने एक कमेटी गठित की। जिसमें संघ के पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के प्रखंडों का दौरा करने की जिम्मेवारी भी दी गयी। बैठक में अशोक कुमार तिवारी, आनंद कुमार, संदीप कुमार वर्मा, जयनारायण सिंह, विरेंद्र प्रसद, रिपुसुदन शर्मा, राजीव रंजन, मनोज कुमार, हरकेश राम, लालबाबु, नंदकिशोर सिंह, धमेंद्र साह, अभिषेक कुमार, संजय नाथ, सुनिता कुमारी, रुबी कुमारी, रेणु कुमारी सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Ads:






Ads Enquiry