बैठक में उठी मानदेय लागू करने की मांग

मिंज स्टेडियम में रविवार को सांख्यिकी स्वयं सेवकों की बैठक जिलाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजत की गयी। बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने व मानदेय लागू करने की मांग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सांख्यिकी स्वयं सेवकों के संरक्षक सचिन सिंह ने कहा कि करीब चार वर्ष पूर्व पात्रता परीक्षा के आधार पर हजारों सांख्यिकी स्वयं सेवकों की बहाली की गयी थी। लेकिन इन्हें अबतक नियमित नहीं किया गया है। जिसके कारण सांख्यिकी स्वयंसेवक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है। लगभग दो साल से सरकार से सांख्यिकी सेवकों को नियमित व मानदेय लागू करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन आज तक कुछ भी नही हो सका। नए साल में सरकार से उम्मीद है कि सांख्यिकी स्वयं सेवकों को नियमित करने के दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। बैठक में अमित कुमार सिंह, रामप्रवेश शर्मा, जितेंद्र प्रसाद, महातम राम, अजय कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, विकास कुमार, संजय कुमार, मनोज गिरी सहित दर्जनों सांख्यिकी स्वयं सेवक मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry