अस्‍पताल मेें घुसकर मरीजों को पीटा, करने लगा फायरिंग

नशे में धुत युवक ने शहर के एक डॉक्टर के नर्सिंग होम के अंदर व बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दिया। उसने डॉक्टर, कर्मचारियों व मरीजों से मारपीट की। घटना का कारण रंगदारी नहीं देना बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

बंजारी ब्रह्म स्थान पथ पर स्थित एक निजी नर्सिंग होम (हरसन हास्पीटल) पर शनिवार की देर रात पहुंचे एक युवक ने फायरिंग की। फायरिंग के बाद नर्सिंग होम में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी। कर्मचारी जान बचाने के लिए नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गए। युवक ने नर्सिंग होम में प्रवेश कर कई मरीजों व उनके परिजनों के साथ मारपीट भी की। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक कुंदन सिंह को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव का कुंदन सिंह बंजारी ब्रह्म स्थान पथ में अपने एक दोस्त के साथ खड़ा था। इसी बीच हरसन हाॅस्पीटल के डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार अपनी बाइक से गुजरे। सड़क किनारे खड़े कुंदन ने उनको रोक कर गाली-गलौज शुरु कर दी। डॉक्टर के शोर मचाने पर निजी नर्सिंग होम के कर्मी मौके पर पहुंचे।

कहा जा रहा है कि कर्मियों को आता देख कुंदन फायरिंग करने लगा। इसके बाद सभी अस्पताल कर्मी भागने लगे। फिर, आरोपी युवक हाथ में पिस्टल लहराते हुए नर्सिंग होम में प्रवेश कर गया तथा मरीजों व परिजनों के साथ मारपीट करने लगा। उसने उसने नर्सिंग होम के अंदर भी गोलीबारी की।

मरीजों को बचाने जब अस्पताल के मैनेजर बीके सिंह के अलावा डाॅ. अभय यादव पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी। इसी बीच अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना को दी। नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार ने आरोपी युवक को पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ (सदर) मनोज कुमार ने कहा कि घटना के समय आरोपी ने शराब पी रखी थी। उन्होंने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

लाइसेंसी पिस्टल से की थी फायरिंग

शहर के निजी नर्सिंग होम में फायरिंग आरोपी युवक ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से की थी। एसडीपीओ सदर मनोज कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के समय उसने काफी शराब पी रखी थी।

आरोपी के हथियार का लाइसेंस होगा रद

शहर के बंजारी स्थित हरसन हास्पीटल में फायरिंग करने वाले आरोपी की हथियार का लाइसेंस रद होगा। सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार आरोपी का लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की गयी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Ads:






Ads Enquiry