Gopalganj News: मैट्रिक पास छात्रों को मिलेगा प्रमाण पत्र

Tue, 20Sep 2016

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2016 पास करने वाले छात्र छात्राओं को अब मूल प्रमाण पत्र के लिए भटकना नहीं पड़ेगा । बिहार परीक्षा समिति ने मैट्रिक पास छात्र छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र जिला शिक्षा कार्यालय को भेज दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं का मूल प्रमाण पत्र बोर्ड से प्राप्त हो गया है। प्रमाण पत्र जो दो दिनों के अंदर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भेज दिया जाएगा। वहीं वर्ष 2013 व 15 की कंर्पाटमेंटल परीक्षा में पास हुए छात्र छात्राओं का भी प्रमाण पत्र आ गया है। बतातें चले कि पिछले तीन वर्षो से कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर पास हुए छात्र छात्राओं की मार्कसीट एवं अन्य कागजात बोर्ड से नहीं मिल पाया था। जिससे छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

Ads:






Ads Enquiry