Tue, 20Sep 2016
शहर के अंबेडकर भवन में जीविका के कार्यक्रम के दौरा जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शराब के धंधे की सूचना देने पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। अलबत्ता नसीहत दी जाती है कि आप कौन हैं, इस तरफ का काम करने वाली। जीविका दीदी की इस शिकायत पर मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लिया। कार्यक्रम के दौरान ही उन्हें आइजी सुनील कुमार को बुलाकर उनसे जानकारी। सीएम के पूछताछ के बाद आइजी ने शिकायत करने वाली जीविका दीदी से मिल कर मामले की पूरी जानकारी ली।
सोमवार को मुख्यमंत्री के अंबेडकर भवन पहुंचने पर जीविका का कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम के शुरुआत में ही जीविका दीदियों को मंच पर बुलाकर अपना अनुभव बताने के लिए कहा गया। लेकिन जीविका दीदी ने अपने संबोधन में पुलिस पर निशाना साध कर सभी को भौंचक कर दिया। जादोपुर गांव की सुनीता देवी ने कहा कि शराब बंदी लागू है। फिर कहां से शराब आ रही है। शराब बंदी लागू होने के बाद भी लोग शराब पी रहे हैं। शराब बेची जा रही है। आखिर शराब कहां से लाकर बेची जा रही है। पकड़े जाने के बाद लोग छूटने के बाद फिर से शराब बेच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस रिश्वत लेकर उन्हें छोड़ देती है। चौकीदार से शराब बेचे जाने की शिकायत करने पर वह कहते हैं कि आप कौन होती हैं, शराब बेचने से रोकने वाली। कार्रवाई करने के बाद हमे यह समझाया जाता है कि कुछ अनहोनी न हो जाए। सरस्वती देवी ने की। उन्होंने कहा कि शराब के धंधा बंद कराने की बात कहने पर थाना प्रभारी कार्रवाई नहीं करते हैं। रामरती देवी ने कहा कि नसीहत से परेशान उनकी सास ने भी इस तरफ ध्यान नहीं देने को कहा। हालांकि जीविका दीदी के बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको आश्वास्त किया कि सरकार आपके साथ है। अगर थानाप्रभारी शिकायत नहीं सुनते हैं तो डीएम-एसपी से कहें। आइजी व डीआइजी से लेकर मेरे पास भी आप लोग शिकायत दर्ज करा सकती हैं। हर हाल में कार्रवाई होगी।