Fri, 06 May 2016
सदर अस्पताल में मुख्यमंत्री राहत योजना के तहत कालाजार से पीड़ित मरीजों को राशि दी गयी। इस दौरान सिविल सर्जन डा. मदेश्वर प्रसाद शर्मा ने बीस मरीजों को 71 सौ रुपये का चेक दिया। केयर इंडिया के डीपीओ अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत कालाजार से पीड़ित मरीजों को सहायता राशि दी जाती है। सदर अस्पताल में राशि वितरण के लिए शिविर लगाया गया। इस शिविर में सिविल सर्जन ने कालाजार से पीड़ित बीस मरीजों को 71 सौ रुपये का चेक दिया। इस मौके पर एसीएमओ, डीपीओ अरविंद कुमार झा, डीएस पीसी प्रभात, स्वास्थ प्रबंधक खुशबू कुमारी, केयर इंडिया के ओमप्रसाद नायक आदि भी मौजूद रहे।