Sun, 24 Apr 2016
पहले चरण के पंचायत चुनाव के एक दिन पूर्व शनिवार की अहले सुबह एसडीओ तथा एसडीपीओ के नेतृत्व में चनावे मंडलकारा में छापेमारी कर पूरे जेल की तलाशी ली गई। सुबह चार बजे से सात बजे तक चले छापामारी अभियान के दौरान जेल परिसर से मोबाइल की चार बैट्री, तीन एक्सट्रा बैट्री, दो चार्जर, एक सिम तथा एक हेडफोन बरामद किया गया। छापेमारी के बाद जेल अधीक्षक कैलाशपात सिबुआ ने थाना में अज्ञात कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी।
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह चार बजे अचानक एसडीओ मृत्युंजय कुमार तथा एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस चनावे मंडलकारा में छापामारी करने पहुंच गयी। सुबह चार बजे से सात बजे तक चले इस अभियान में पूरे जेल की तलाशी ली गयी। इस दौरान जेल परिसर से मोबाइल की चार बैट्री, तीन एक्सट्रा बैट्री, दो चार्जर, एक सिम तथा एक हेडफोन बरामद किया गया। छापामारी में आपत्तिजनक सामग्री मिलने के बाद जेल अधीक्षक ने थाना में अज्ञात कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। छापामारी अभियान में थावे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सहित महम्मदपुर, बरौली, उचकागांव, विशंभरपुर, मांझा, सिधवलिया, बैकुंठपुर थाना पुलिस व अंचलाधिकारी शामिल रहे।