Tue, 26 Apr 2016
प्रखंड मुख्यालय पर हरी चादर योजना के तहत जैविक खाद योजना के तहत ढैंचा और मूंग का बीज नहीं दिये जाने से आक्रोशित किसानों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वाले किसान कृषि विभाग के खिलाफ घंटों नारेबाजी करते रहे।
इसके पूर्व सोमवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के बैरिया दुर्ग, साखे खास, महैंचा, लुहसी, झिरवां, बलेसरा पंचायतों के दर्जनों किसान प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच गये तथा मूंग व ढैंचा के बीज के लिए आवश्यक कागजात जमा कराने के बाद भी बीज उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। किसान राम सखिया देवी, राकेश कुमार यादव, सुदामा देवी, शिव सखी देवी, खूशबुन खातून, हिरामति देवी, सुभावती देवी, सुगांती देवी, सोशिला देवी आदि का आरोप था कि कृषि विभाग ने बीज देने के नाम पर ग्रामीणों से परिचय पत्र की छाया प्रति तो जमा करा लिया लेकिन निर्धारित तिथि को बीज उपलब्ध नहीं कराया। इस दौरान किसान कई बार कृषि विभाग के अधिकारियों से पूछताछ करते रहे। लेकिन उन्हें बीज नहीं मिला। सोमवार को किसानों के हंगामा के कारण प्रखंड कार्यालय में काफी देर तक अफरातफरी की स्थित बनी रही। इस संबंध में पूछे जाने पर बीएओ धर्मनाथ सिंह ने बताया कि जिले से बीज वितरक द्वारा बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिससे मुख्यालय पर ग्रामीणों को प्रतिदिन दौड़ लगानी पड़ रही है। बीज उपलब्ध होते ही इसका वितरण किसानों के बीच कर दिया जाएगा।