Gopalganj News: इलाज के दौरान महिला की मौत, बवाल

Tue, 26 Apr 2016

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी के बाजार स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में झोला छाप चिकित्सक के इलाज कराने पहुंची एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद चिकित्सक तथा उसके सहयोगियों ने महिला का शव को ले जाकर उसके घर के दरवाजे पर रख दिया। इस घटना के बाद ग्रामीण व मृतका के परिजन चिकित्सक के क्लिनिक पर पहुंच गये तथा जमकर हंगामा किया। लेकिन कुछ लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हो गया।बताया जाता है कि कर्ण कुदरिया निवासी सीता देवी राजापट्टी बाजार में प्रैक्टिस कर रहे झोला छाप चिकित्सक विनोद सिंह के यहां अपनी बेटी काजल कुमारी के साथ इलाज कराने आयी थी। उपचार के दौरान चिकित्सक ने महिला को स्लाइन चढ़ाने की सलाह दी। स्लाइन चढ़ाने के लिये महिला से अतिरिक्त पैसे की मांग की गयी। जिसके बाद महिला सीता देवी ने अपनी बेटी को रुपये लाने के लिए घर वापस भेज दिया। बेटी काजल के घर पहुंचते ही कुछ समय बाद ही महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। महिला के मौत के बाद चिकित्सक के सहयोगियों ने सीता देवी के शव को वाहन पर लादकर उनके घर पर लाया गया और दरवाजे पर शव को पहुंचा दिया गया। मां के शव को देखने के बाद काजल व उसके गांव के लोग रोने बिलखने लगे। बच्ची की चिख पुकार सुनकर ग्रामीण एकजुट हो गए। चिकित्सक के क्लिनिक के घेराव करने का फैसला लिया। करीब सात बजे आसपास ग्रामीण शव के साथ क्लिनिक का घेराव करने पहुंच गये। जहां ग्रामीणों व चिकित्सक के साथ जमकर नोंकझोंक हुई। इसी बीच ग्रामीणों ने क्लिनिक की जांच करने की मांग करते हुए नारेबाजी किया। बाद में स्थानीय लोगों के समझाने के बाद हंगामा समाप्त हुआ।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry