,

Gopalganj News: शराब पी रहे पांच लोग गिरफ्तार

Tue, 26 Apr 2016

बिहार में शराब बंद होने के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के लोग शराब पीने के लिये उत्तरप्रदेश से शराब लाकर पी रहे है। रविवार की देर शाम इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट में छापामारी कर तीन व विशंभरपुर में छापामारी कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

उत्पाद विभाग के निरीक्षक उत्पाद संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग उतर प्रदेश से देसी व विदेशी शराब लाकर पी रहे है। इस सूचना के बाद कुचायकोट थाना क्षेत्र के बड़वा गांव में छापामारी कर गांव के रविंद्र प्रसाद को एक लिटर विदेशी शराब तथा संजय यादव व छोटे लाल चौधरी को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही विशंभरपुर थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में दो युवक बाइक पर सवार होकर हाथ में शराब की बोतल लेकर शराब पी रहे थे। दोनों को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए कुशीनगर के विनोद तिवारी व राहुल तिवारी बताये जाते है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry