ससुर व दामाद को पीटकर ट्रैक्टर में आग लगाई

Tue, 29Nov 2016

विजयीपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में खेत जोतने के विवाद में एक किसान तथा उनके दामाद को मारपीट कर घायल करने के बाद कुछ लोगों ने उनकी ट्रैक्टर में आग लगा दी। इस घटना को लेकर थाने में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार विजयीपुर प्रखंड के सीमावर्ती देवरिया जिले के तरकुलवां थाना क्षेत्र के रामपुर अवस्थी गांव निवासी अमित कुमार ¨सह अपने ससुर चकरवां कुंवर गांव निवासी नागेंद्र ¨सह के साथ विजयीपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में स्थित अपनी जमीन को जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर आए थे। बताया जाता है कि ससुर व दामाद अपने खेत की जुताई कर रहे थे। इसी बीच रामपुर अवस्थी गांव के ही देवेश ¨सह के नेतृत्व में करीब एक दर्जन लोग मौके पर पहुंच गए तथा ससुर व दामाद की जमकर पिटाई करने के बाद उनके ट्रैक्टर में आग लगा दी। इस घटना में ट्रैक्टर जलकर बर्बाद हो गया। घायल नागेंद्र ¨सह तथा उनके दामाद अमित कुमार ¨सह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के चकरवां खास गांव के नागेंद्र सिहं के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें देवेश ¨सह सहित पांच लोगों को नामजद तथा दस अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry