सासामुसा मिल में पेराई सत्र शुरू

Tue, 29Nov 2016

सोमवार को सासामुसा चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू हो जाने से गन्ना किसानों को काफी राहत मिली। सोमवार को मिल के मैने¨जग डायरेक्टर महमूद अली तथा सहायक महाप्रबंधक कमल अख्तर फारूकी ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक कमल अख्तर फारूकी ने कहा कि इस वर्ष सासामुसा चीनी मिल द्वारा 25 लाख ¨क्वटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। किसानों के सहुलियत को लेकर अच्छी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक किसान के खाते में गन्ना गिराने के एक सप्ताह के अंदर राशि भेज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने अपना खाता खुलवाकर उसका नंबर मिल में इंट्री नहीं कराया है, वह अविलंब अपना खाता संख्या इंट्री करा लें। जिससे गन्ना गिराने के एक सप्ताह के अंदर पैसा उनके खाते में भेजा जा सके। इस मौके पर निदेशक खाबर अली, जिसान अली, पूर्व प्रमुख विरेंद्र सिंह, ठाकुर पारस सिंह, मंजूर अली समेत तमाम कर्मी व गन्ना किसान मौजूद थे।
Ads:






Ads Enquiry