Tue, 26 Apr 2016
प्रखंड के सभी पंचायतों में राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना वृद्ध की पहुंच से दूर होता जा रहा है। पेंशन का लाभ पाने को वृद्ध इस कार्यालय से लेकर उस कार्यालय में भटक रहे हैं। सरकार बीपीएल परिवार के साठ साल से अधिक उम्र के वृद्ध को पेंशन देने के लिए राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना चला रही है। लेकिन प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में अधिकांश वृद्धों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोग बताते हैं कि अधिकांश वृद्धों के पास पहचान पत्र के नाम पर फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र ही है। लेकिन इस पर अंकित उम्र में काफी गलतियां हैं। जिसके कारण पेंशन योजना का लाभ पाना बीपीएल परिवारों के वृद्धों के लिए मुश्किल हो गया है। मतदाता पहचान पत्र में उम्र दर्ज करने में की गयी गलती का आलम यह है कि बैंकुंठपुर के हमीदपुर पंचायत के यादव टोला के हरिजन टोला निवासी बीपीएल परिवार के रामदेव राय का उम्र सत्तर वर्ष है। जबकि पहचान पत्र के अनुसार अभी उनकी उम्र 48 साल ही है। ऐसी स्थिति का सामना अधिकांश वृद्ध कर रहे हैं। वृद्धों की परेशानी को देखते हुए समाजसेवी सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगर इसके बाद भी पहचान पत्र की समस्या दूर कर वृद्धों को पेंशन योजना का लाभ नहीं दिया गया ग्रामीण इसको लेकर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।