Sun, 24 July 2016
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खजनी से कावंरिया को लेकर देवघर जा रही एक बस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के हसना गांव के समीप एनएच 28 पर एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद बस चालक बस छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेज दिया। बस को जब्त कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खजनी से एक बस कावरियों को लेकर देवघर जा रही थी। इसी बीच थाना क्षेत्र के हसना गांव के समीप एनएच 28 पर बस ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के शिकार बने बाइक सवार रामआश्रय कुशवाहा कुचायकोट थाना क्षेत्र के मतेया गांव के निवासी थे। ये हसन गांव के पास स्थित एक कोल्ड स्टोर में काम करते थे तथा कोल्ड स्टोर से घर जाने के लिए बाइक से निकले ही थे कि हादसे के शिकार बन गए। पुलिस बस को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।