Sun, 24 July 2016
मेरठ से अपने घर लौट रहे तीन युवकों को ट्रेन में सक्रिय नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने अपना शिकार बना लिया। इन युवकों को नशीला पदार्थ खिलाकर लुटेरों ने इनके पास मौजूद 80 हजार रुपया नगद सहित इनका सभी सामान लूट लिया। शनिवार की सुबह थावे जंक्शन पर बेहोशी की हालत में पड़े तीनों युवकों को जीआरपी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों युवक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पड़रौना के रहने वाले हैं।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पड़रौना निवासी रतन चौरसिया, अजय कुमार तथा लड्डू कुमार यूपी के मेरठ में रहकर मजदूरी करते थे। वहां से ये तीनों युवक अपने घर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। सिवान पहुंचने पर मेरठ से आने वाली ट्रेन से उतर कर ये तीनों युवक अपने घर पड़रौना जाने के लिए सिवान कप्तानगंज पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए। सिवान से ट्रेन रवाना होने के बाद ट्रेन में सक्रिय नशा खुरानी गिरोह के नजर इन तीनों युवकों पर पड़ गई। गिरोह के सदस्यों ने इन तीनों युवकों को अपने झांसा में लेकर नशीला पदार्थ खिला दिया और इनके बेहोश होने पर इनके पास मौजूद सभी सामान लूटकर फरार हो गए। बताया जाता है कि ट्रेन के थावे जंक्शन पर पहुंचने पर कुछ यात्रियों ने इन्हें ट्रेन से उतार दिया। शनिवार की सुबह स्टेशन पर बेहोशी की हालत में पड़े इन तीनों युवकों को जीआरपी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सदर अस्पताल में होश आने पर नशा खुरानी गिरोह के शिकार बने युवक रतन चौरसिया ने बताया कि उनके पास मौजूद 50 हजार रुपया नगद, लड्डू कुमार का बीस हजार रुपया तथा अजय कुमार के पास मौजूद दस हजार रुपया नगद सहित सभी सामान लूट लिया गया है। जीआरपी इन युवकों के साथ घटी घटना की जानकारी दूरभाष से उनके परिजनों को दे हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है।