,

Gopalganj News: पूर्व सांसद को जान से मारने की धमकी

Mon, 18 July 2016

 पूर्व सांसद तथा लोजपा के वरिष्ठ नेता काली प्रसाद पाण्डेय को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में रविवार को विश्वंभरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। एसपी के आदेश पर कांड अंकित करने के साथ ही पुलिस ने एक मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।

दर्ज प्राथमिकी में पूर्व सांसद तथा गत चुनाव में लोजपा के टिकट पर कुचायकोट विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे काली प्रसाद पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल फोन पर किसी दूसरे नंबर से फोन कर उनके साथ पहले गाली-गलौज की गई। इसके बाद मोबाइल पर फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया है कि फोन करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर जब उन्होंने दोबारा फोन किया तो वह नंबर किसी महिला के पास पहुंच गया। पूर्व सांसद ने इस संबंध में एसपी को आवेदन देकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने के साथ ही स्वयं की सुरक्षा की गुहार लगाई। दर्ज प्राथमिकी में कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के राजेश प्रसाद को नामजद आरोपी बनाया गया है।

गत नवम्बर माह का है मामला

पुलिस सूत्रों की मानें तो फोन पर जान से धमकी दिए जाने का यह मामला नवम्बर माह का है। गत 24 नवम्बर की रात्रि धमकी की घटना के बाद पूर्व सांसद ने 25 नवम्बर को ही एसपी को पत्र लिखकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया था। लेकिन तब यह मामला दर्ज नहीं किया गया। घटना के करीब आठ माह बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

पूर्व सांसद तथा लोजपा नेता को फोन पर धमकी दिए जाने का यह मामला करीब आठ माह पुराना है। आठ माह की लंबी अवधि बीतने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं है। लंबी अवधि के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड अंकित करने के साथ ही धमकी देने वाले व्यक्ति का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

Ads:






Ads Enquiry