Thu, 15Sep 2016
शहर के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित हाट प्वाइंट नामक मोबाइल दुकान के दुकानदार को बुधवार को एक जदयू नेता तथा उनके पुत्रों ने दुकान से बाहर खींच कर लाठी डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल दिया । इस दौरान दुकान में तोड़ फोड़ कर दुकानदार के गले से सोने का चेन भी छीन लिया गया। इस घटना से मारवाड़ी मोहल्ले में भगदड़ मची रही। दुकान में मौजूद ग्राहक भी दुकान छोड़ कर भागने लगे। जदयू नेता द्वारा मारपीट की पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जदयू नेता तथा उनके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शहर के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित मोबाइल दुकान के दुकानदार मनीष कुमार केडिया ने बताया कि शहर के मेन रोड़ निवासी जदयू नेता सैफुदिन मियां के पुत्र इमरान मियां जीओ का सिम कार्ड चालू कराने के विवाद को लेकर बुधवार को मुझे दुकान पर आकर गाली देने लगे। गाली देने का विरोध करने पर वह वापस चले गए। इसके कुछ देर बाद वे अपने पिता जदयू नेता सैफुदिन मियां के साथ दुकान में पहुंचे तथा दुकान में घुसकर मुझ पर लोहे के राड व डंडा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान मुझे बचाने आए मेरे परिवार के सदस्यों पर भी हमला कर दिया। मारपीट के दौरान मेरे गले से सोने का चेन छीन लिया गया। दुकानदार ने आरोप लगाया कि जदयू नेता व उनके पुत्र मुझसे रंगदारी मांगते हैं। बताया जाता है कि मारपीट की पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार जदयू नेता तथा उनके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि इस घटना को लेकर दोनों पक्ष ने अलग अलग आवेदन दिया है।