Gopalganj News: सेवानिवृत्त चौकीदार की बेटी की गला दबाकर हत्या

Thu, 15Sep 2016

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मांझा थाना क्षेत्र के मधुसरेया गांव में मंगलवार की रात ससुराल वालों ने बहू की गला दबाकर हत्या कर दी। ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दहेज की शिकार बनी महिला एक सेवानिवृत्त चौकीदार की बेटी थी। मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त चौकीदार शिवनाथ राम की पुत्री रीना देवी की शादी चार साल पूर्व मांझा थाना क्षेत्र के मधुसरेया गांव निवासी विनोद राम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग रीना देवी को प्रताड़ित करने लगे। बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम भी रीना देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई। तभी ससुराल के लोग उनके कमरे में पहुंच गए और रीना देवी को मारने पीटने के बाद रस्सी से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। बुधवार की सुबह इस घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रामसेवक रावत दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान सूचना मिलने पर मृतका रीना देवी के पिता सेवानिवृत्त चौकीदार शिवनाथ राम भी मधुसरेया गांव में पहुंच गए। उनका बयान दर्ज कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि मृतका के पिता ने बताया है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी रीना देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry