Gopalganj News: कार से 60 बोतल शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Mon, 12Sep 2016

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद बिहार के तस्कर अपने कारोबार को आगे बढ़ने के लिए अब लक्जरी वाहनों का प्रयोग कर रहे है। शनिवार की रात उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथनाकुटी स्थित यूपी बार्डर के पास वाहन जांच के दौरान एक कार में छिपाकर ले जाया जा रहा शराब बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से हाइवे के रास्ते शराब लेकर जाने की सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने बथना के समीप जांच अभियान प्रारंभ किया। इस जांच में उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार को संदिग्ध हालत में जाते देखा। उत्पाद विभाग की टीम को देखकर कार सहित कारोबारी भागने लगे। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उसे रास्ते में ओवरटेक कर पकड़ लिया। उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि कार से उत्पाद विभाग की टीम ने 60 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। इस कार में सवार उतर प्रदेश के गोरखपुर जिले के तिवारी नगर थाना क्षेत्र के विजय अग्रवाल तथा एक मोतिहारी का तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि बिहार में शराब बंदी लागू होने के बाद कई बार हरियाणा व दिल्ली से शराब की लगातार तस्करी हो रही है। जिसे रोकने के लिए कई उत्पाद विभाग के पदाधिकारी को तैनात किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापामारी अभियान जारी रखेगी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry