Gopalganj News: गोपालगंज से गुजरा शहाबुद्दीन का काफिला, छूटे पटाखे

Sun, 11Sep 2016

भागलपुर जेल से जमानत पर छूटने के बाद अपने घर सिवान के लिए निकले पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का काफिला शनिवार की शाम शहर से होकर गुजरा। इस दौरान उन्हें देखने के लिए शहर के घोष मोड़ से लेकर स्टेशन रोड तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्व सांसद के समर्थन में जमकर नारेबाजी होती रही। पटाखे भी छूटते रहे। हालांकि शहर के घोष मोड़ पहुंचने पर पूर्व सांसद का काफिला रूका नहीं। पूर्व सांसद की गाड़ी धीमी हुई और वे समर्थकों से कार में बैठे बैठे ही हाथ मिलाते तथा उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बड़हरिया की तरफ निकल गए।

शनिवार की दोपहर में अचानक पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का काफिला जिले से गुजरेगी इसको लेकर लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई थी। यह चर्चा भी होने लगी की पूर्व सांसद ¨मज स्टेडियम मोहल्ले स्थित अपने एक परिचित के घर खाना खाएंगे। इस चर्चा के साथ ही पूर्व सांसद के समर्थकों में जोश भर गया। समर्थकों के शहर के घोष मोड़ पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। शाम चार बजते बजते घोष मोड़ से लेकर स्टेशन रोड तक समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पटाखे भी छोड़ जाने लगे। बीच बीच में अब काफिला पहुंचने वाला है का शोर भी उठता रहा। इसी के साथ की पूर्व सांसद के समर्थन में नारे भी गूंजने लगे। हालांकि इसी बीच यह बात स्पष्ट हो गई की पूर्व सांसद शहर में रुकेंगे नहीं, वे स्टेशन रोड होते हुए बड़हरिया की तरफ जाएंगे। इस सूचना के बाद समर्थक पूर्व सांसद के आने का इंतजार करते हुए बीच बीच में नारे लगाते रहे। शाम करीब साढ़े पांच बजे पूर्व सांसद का काफिला शहर के घोष मोड़ पहुंचा। इसके साथ की समर्थकों की पूर्व सांसद के समर्थन में नारेबाजी तेज हो गई। हालांकि पूर्व सांसद का काफिला घोष मोड पर रुका नहीं। अलबत्ता वाहनों की चाल धीमी हो गई। पूर्व सांसद भी अपनी गाड़ी में बैठे बैठे समर्थकों से हाथ मिलाते हुए उनका अभिनंदन स्वीकार करते रहे। घोष मोड़ से स्टेशन रोड तक समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद पूर्व सांसद काफिला बड़हिरया की तरफ निकल गया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry