Gopalganj News: "शराब काण्ड" न्यायालय को सौंपी गई एफएसएल की रिपोर्ट

Sun, 11Sep 2016

जहरीली शराब से हुई 19 लोगों की मौत के मामले में शनिवार को एफएसएल की रिपोर्ट सौंप दी गई। इस रिपोर्ट में इथाइल अल्कोहल तथा मिथाइल अल्कोहल की मात्रा मिली है। एफएसएल रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि मिथाइल अल्कोहल अधिक मात्रा में जहर था। इस रिपोर्ट के आने के बाद न्यायालय इसका अध्ययन करेगा।

जानकारी के अनुसार गत 16 अगस्त को जहरीली शराब पीने से कुल 19 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद से प्रशासन लगातार संदिग्ध अवस्था में लोगों की मौत होने की बात कहता रहा। जब घटना में मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा तथा दबाव बढ़ा तो प्रशासन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि जबतक पूरी जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती है तबतक लोगों के मरने के कारणों को स्पष्ट नहीं किया जा सकता। प्रारंभिक अवस्था में जब घटना में मरे लोगों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया तो उसमें लोगों के मरने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। आखिरकार पूरे मामले की विस्तृत जांच का निर्णय लिया गया। 18 अगस्त को घटना को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें कुल 14 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थी कि लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है। 20 अगस्त को अनुसूचित जाति थाना के थानाध्यक्ष रहे मुकेश कुमार ने न्यायालय से विसरा जांच का आदेश प्राप्त किया। गत 31 अगस्त को एफएसएल ने जांच रिपोर्ट को तैयार कर लिया। जब कांड के अनुसंधानकर्ता को जांच रिपोर्ट के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने गत पांच सितम्बर को कांड में नामजद आरोपियों को इस कांड में रिमांड करने की कवायद प्रारंभ की। एसपी को एफएसएल की रिपोर्ट प्राप्त होने बाद नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने एसपी से रिपोर्ट प्राप्त कर उसे न्यायालय में पेश किया।

आठ आरोपियों के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी

जहरीली शराब कांड में नामजद किए गए चौदह में से आठ आरोपियों के विरुद्ध कांड के अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर सीजेएम के न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है। समझा जाता है कि इन आरोपियों की अगले सप्ताह कोर्ट में पेशी भी होगी। इस कांड में नामजद तीन आरोपी कन्हैया पासी, लालझरी देवी तथा ¨सगारो देवी ने कोर्ट में समर्पण किया है। कांड में नामजद तीन आरोपियों के विरुद्ध पुलिस कुर्की की तैयारी में लगी है।

आम लोगों की भी है पूरे मामले पर नजर

शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 खजूरबानी मोहल्ले में हुई 19 लोगों की मौत के बाद न्यायालय में चल रही पूरे मामले की कार्रवाई पर भी आम लोगों की नजर है। समझा जाता है कि विसरा जांच की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कांड में आगे के अनुसंधान में भी तेजी आएगी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry