Sun, 11Sep 2016
बकरीद के दौरान जिले के प्रत्येक इलाके में कड़ी चौकसी रहेगी। शनिवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी राहुल कुमार ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त संख्या में जवानों को तैनात करने का निर्देश दिया। शनिवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सुरक्षा को लेकर तैनात किए गए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों निर्धारित समय पर योगदान करने का निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार से जिला स्तर पर बनाया गया नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे काम करेगा। यहां आठ-आठ घंटे की पाली में अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को हर छोटी व बड़ी घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने पंचायत स्तर पर भी शांति समितियों की बैठक आयोजित करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। बैठक में डीएम के अलावा एसपी रवि रंजन, सांसद जनक राम, विधायक रामसेवक ¨सह, विधायक मिथिलेश तिवारी, प्रमोद कुमार पटेल सहित कई गणमान्य लोग तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।