Gopalganj News: 18 को आएंगे सीएम, डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

Fri, 16Sep 2016

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 18 सितंबर को आएंगे। जिले में आगमन के बाद वे उत्तरप्रदेश के देवरिया में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद वे जिले में वापस लौट कर वरीय अधिकारियों के साथ बाढ़ व सुखाड़ के अलावा विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा करेंगे। दो दिनों के अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन 19 सितंबर को जीविका के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बारे में अंतिम निर्णय आने के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम के आगमन से लेकर उनके पूरे कार्यक्रम से लेकर विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत समीक्षा की । समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने गत जुलाई माह में आयी बाढ़ के बाद की स्थिति और पीड़ित परिवार के लोगों को मुआवजा राशि आदि के भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने इस साल जुलाई व अगस्त माह में औसत से कम बारिश होने के कारण कई इलाकों में सूखे की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। घंटों चली बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, परिवहन, राजस्व, उत्पाद, बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि तमाम विभागों में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कई विभागों को चौबीस घंटे के अंदर तमाम तैयारियों को पूर्ण कर लेने का निर्देश जारी किया।

सुरक्षा को लेकर भी हुआ मंथन

सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी जिलाधिकारी ने वरीय अधिकारियों के साथ विमर्श किया। सीएम के आगमन से लेकर उनके आवासन तथा कार्यक्रम के बारे में भी बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा की गई।

अंबेडकर भवन में होगा जीविका का कार्यक्रम

सीएम के आगमन के अगले दिन 19 सितंबर को अंबेडकर भवन में जीविका का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने गुरुवार को अंबेडकर भवन पहुंचकर वहां के सुरक्षा व्यवस्था व कार्यक्रम के पूर्व किए जाने वाले प्रबंध के बारे में जानकारी प्राप्त की।

सुबह हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे सीएम

सीएम नीतीश कुमार रविवार की सुबह हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। आगमन के बाद वे सड़क मार्ग से उत्तरप्रदेश के देवरिया में आयोजित होने वाली जनसभा में भाग लेंगे। जनसभा से लौटने के बाद वे कलेक्ट्रेट में रविवार को ही अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार को वे अंबेडकर भवन में आयोजित होने वाले जीविका के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry