Gopalganj News: शराब का धंधेबाज गिरफ्तार, जमीन निलामी की प्रक्रिया शुरू

Fri, 16Sep 2016

गत पंचायत चुनाव के दौरान हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ दक्षिण टोला में एक मकान में रखी गई 70 कार्टन शराब की बरामदगी के बाद फरार चल रहे धंधेबाज रामएकबाल प्रसाद का पुत्र नागा प्रसाद को हथुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके साथ ही शराब के धंधेबाज की जमीन की निलामी की प्रकिया भी शुरु हो गई। हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव के बीते 23 जुलाई को एक झोपड़ी में रखा 113 बोतल देशी शराब बरामद किया गया था। इस मामले में फरार धधंबाज नागा प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर हथुआ पुलिस ने धंधेबाज की जमीन की निलामी प्रक्रिया की कार्रवाई शुरु कर दी है। इस संदर्भ में हथुआ सीओ से जमीन की निलामी का प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश मिला है। हथुआ अंचल कार्यालय के अमीन तथा अन्य कर्मी ने जमीन की पैमाइश तथा चौहदी की निरीक्षण की पैमाइश भी शुरू कर दी है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry