Fri, 16Sep 2016
थाना क्षेत्र के सकला नहर पर सिधवलिया बाजार से अपने घर लौट रहे एक दर्जी को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसको इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दर्जी की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि विशुनपुरा गांव के दर्जी टोला निवासी सतार मियां की दुकान सिधवलिया बाजार में है। बुधवार की देर शाम वे दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे। तभी सकला नहर पर कुछ अपराधियों ने उन पर हमला बोल कर मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में घायल के बयान पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।