Fri, 16Sep 2016
बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के समीप एनएच 28 पर गुरुवार को एटीएम कैश वैन तथा बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच पीछे से आ रही एक वैगन आर कार ने सड़क पर गिरे दोनों युवकों को रौंद दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि बरौली के जाफर टोला गांव निवासी सुधीर कुमार जिला मुख्यालय के जंगलिया मोहल्ले में घर बनवाकर रह रहे थे। गुरुवार की दोपहर सुधीर कुमार अपने मित्र सुशील कुमार के साथ बाइक से अपने पैतृक गांव बरौली के जाफर टोला जा रहे थे। तभी एनएच 28 पर देवापुर गांव के समीप महम्मदपुर से आ रही एटीएम कैश वैन से बाइक की टक्कर हो गई। इस टक्कर से दोनों युवक बाइक से सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रही एक वैगन आर कार ने सड़क पर गिरे दोनों युवकों को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही सुधीर कुमार की मौत हो गई तथा सुशील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि ग्रामीणों से इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुशील कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद एनएच जाम हो गया। जिससे वाहनों की कतारें लग गई। बाद में पुलिस के काफी प्रयास से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।