Sun, 24 July 2016
शहर के हनुमानगढ़ी में सड़क पर पेड़ गिरने से पिछले चार दिन आवागमन बाधित है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को झेलनी पड़ रही है। लेकिन प्रखंड कार्यालय से सटे हनुमान गढ़ी जाने वाली सड़क पर पर गिरे पेड़ का हटाने को लेकर कोई पहल नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार दिन पूर्व हुई बारिश के दौरान एक विशाल सिकट का पेड़ सड़क पर गिर गया। तभी से यह पेड़ सड़क पर ही पड़ा हुआ है। जिससे आवागमन बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लेकिन इसके बाद भी नगर परिषद ने पेड़ हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं किया।