Gopalganj News: डीएम ने लिया चुनाव की तैयारियों का जायजा

Tue, 26 Apr 2016

आगामी 28 अप्रैल को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को कटेया पहुंचे जिलाधिकारी राहुल कुमार ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान चुनाव से संबधित हर पहलुओं की जानकारी लेते हुए उन्होंने पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। बैठक में मत पेटिका के साफ सफाई, पोलिंग पार्टियों के निर्धारित स्थल पर पहुंचने, वाहनों के समुचित प्रबंधक तथा पुलिस व्यवस्था के बारे में जिलाधिकारी ने पूरी जानकारी लिया। इस दौरान चुनाव से संबंधित किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने बूथों पर सुविधाओं की उपलब्धता तथा बज्रगृह के संबंध में भी उन्होंने दिशानिर्देश जारी किया। बैठक में जिलाधिकारी के अलावा प्रखंड स्तर के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry