Gopalganj News: विजयीपुर व गोपालगंज में रिक्त रह गए 60 पद

 नई आरक्षण सूची के आधार पर हो रहे पंचायत चुनाव के नामांकन की अवधि समाप्त होने के बाद गोपालगंज व विजयीपुर प्रखंड के 60 पदों के लिए एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं भरा। ऐसे में ये पद इस चुनाव के बाद भी रिक्त रह जाएंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 210 पदों में से 42 पदों पर एक ही प्रत्याशी होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। शेष 168 पदों के लिए पांचवें चरण में मतदान होगा। इसी प्रकार पंच के 210 पदों में से 141 को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। अलावा इसके 47 पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। जबकि इस प्रखंड में पंच के 22 पदों के लिए एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं होने के कारण ये पद रिक्त रह गये। उधर विजयीपुर प्रखंड में ग्राम पंचायत सदस्य के तीन पदों पर एक भी नामांकन नहीं होने के कारण ये पद रिक्त रह गए। यहां ग्राम पंचायत सदस्य के 187 पदों में से 37 को पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। इस प्रखंड में पंच के 187 पदों में से 113 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। जबकि 35 पदों पर एक भी नामांकन नहीं होने के कारण ये पद रिक्त रह जाएंगे। इस प्रकार दोनों प्रखंड में वार्ड सदस्य व पंच के कुल 60 सीटों पर एक भी नामांकन नहीं होने के कारण ये पद रिक्त रह गये हैं।

Ads:






Ads Enquiry